खूंटी: मणिपुर की घटना (Manipur incident) के विरोध में कांग्रेस, JMM सहित ‘INDIA’ घटक में शामिल सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एक अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा (Ravi Mishra) ने कहा कि राज्य विगत तीन मई 2023 से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्र सरकार मूकदर्शक बने रहे।
उन्होंने कहा कि अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में केंद्र सरकार पूर्णतः नाकाम रही है। मणिपुर में भीड़ द्वारा महिलाओं के शर्मनाक वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया, तो प्रधानमंत्री ने घड़ियाली आंसू बहाते हुए अपनी चुप्पी तोड़ने की औपचारिकता पूरी की।
एक अगस्त को दिया जाएगा धरना
जिलाध्यक्ष ने बताया कि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) के निर्देश पर मणिपुर की शर्मनाक घटना के खिलाफ एक अगस्त को धरना दिया जाएगा।
धरने को सफल बनाने के लिए सोमवार को आयोजित बैठक में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, प्रदेश सचिव पीटर मुंडू , जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, रविकांत मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कृष्णा चौधरी, राजद के जिलाध्यक्ष शहजादा खान सहित अन्य उपस्थित थे।