लातेहार: बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना के हरनामाड़ गांव में किसानों पर प्रकृति ने खूब नाइंसाफी की। बता दें कि वज्रपात (Lightning) में चार किसानों के 22 बकरियों और 3 गायों की मौत (Goat And Cow Dead) हो गई।
घटना की सूचना पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार और विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar and MLA representative Prem Kumar Singh) मौके पर पहुंचे। पशुपालन पदाधिकारी ने मृत सभी मवेशियों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया।
किसानों को भारी नुकसान
बता दें कि चमरू सिंह (Chamru Singh) की दो बकरी व एक बैल, रामलाल सिंह की तीन बकरियां, चार खस्सी, बंधु सिंह का पांच खस्सी, छह बकरी और एक बैल, बिरेन्द्र सिंह की चार बकरी और एक गाय की वज्रपात में मौत हो गई। मृत मवेशियों को दफना दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि ने आश्वासन देकर कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।