पलामू: आपराधिक घटना की योजना बनाते मेदिनीनगर अस्पताल (Medininagar Hospital) चौक बड़ा तालाब के पास से लोडेड देसी कट्टा (Loaded Desi Katta) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के पचम्बा के रहने वाले रामकुमार पासवान (Ramkumar Paswan) उर्फ लकड़वा के रूप में हुई है।
जबकि फरार युवक की पहचान शिवाला रोड शास्त्री नगर के रहने वाले विक्की आलम पिता अलीम आलम के रूप में हुई है। युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक .315 बोर की गोली, एक मोटरसाइकिल (JH01CJ2409) और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्यवाई
शहर थाना पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल नंबर 2409 पर दो अपराधी देसी कट्टा के साथ अस्पताल चौक बड़ा तालाब के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़े हैं।
सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम जब वहां पहुंची तो संबंधित मोटरसाइकिल संख्या को खड़ा देखा, जिस पर बैठे युवकों को पकड़ने की कार्रवाई में पीछे बैठा युवक पुलिस को देखकर संकरी गली का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तथा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने के प्रयास के क्रम में दूसरे युवक को दबोच लिया गया।
लोडेड देसी कट्टा बरामद
तालाशी की क्रम में एक लोडेड देसी कट्टा (Loaded Desi Katta) बरामद हुआ, जिसके रखने के औचित्य के संबंध में पूछताछ की गई तो न कोई संतोषजनक जानकारी दी गई और ना ही कोई वैद्य अनुज्ञप्ति प्रस्तुत किया गया।