रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने छात्राओं से कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आप सभी लक्ष्य निर्धारित करें।
उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या का अनुशासित भाव से पालन करें। इसके साथ-साथ कठिन मेहनत, एकाग्रता एवं उत्साह का होना भी आवश्यक है।
राज्यपाल सोमवार को कांके स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls School) में छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपनी दिनचर्या के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
पढ़ाई के समय पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान दें। यदि खेल रहें है तो सिर्फ खेल पर ध्यान दें। पढ़ाई के समय यदि कोई विषय समझ में नहीं आए तो अन्य विषय पर ध्यान केन्द्रित करें, जो विषय समझ में नहीं आया है उसे अपने शिक्षक के समक्ष रखे और अपनी दुविधा को दूर करें।
दूसरे दिन अपनी कक्षा में पढ़ाई जाने वाली विषयों को पढ़ कर जायें, इससे आपको पढ़ने में लाभ होगा और आप अपने शिक्षक से प्रश्न भी कर सकेंगे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि असफलता की चिंता नहीं करते हुए समर्पण भाव से पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
अच्छे अंक प्राप्त करने वाले को बच्चे को पुरस्कृत
उन्होंने कक्षा 10 में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए अंशु मुंडा को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं, साइंस लैब, आईसीटी लैब, एमएचए लैब, जिम रूम जाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षिका से संवाद किया।
एक शिक्षिका की ओर से छात्राओं की अधिक संख्या होने के कारण एक अतिरिक्त छात्रावास (Hostel) की आवश्यकता बताई गयी। राज्यपाल ने आश्वशन दिया कि इसके लिए शीघ्र निदेशित किया जायेगा।