नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के आवास और कई अन्य स्थानों पर तलाशी ली।
ED सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों (Agency Officials) ने मुंजाल और 10 अन्य के परिसरों पर तलाशी ली।
चेयरमैन के खिलाफ मामले और तलाशी पर चुप्पी साधे हुए
सूत्र ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी की कार्रवाई मुंजाल के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मामले की शिकायत पर आधारित है।
सूत्र ने दावा किया कि DRI टीम को मुंजाल के परिसर से विदेशी मुद्रा मिली है।
हालांकि, ED के अधिकारी हीरो मोटो कॉर्प (Hero Moto Corp) के चेयरमैन के खिलाफ मामले और तलाशी पर चुप्पी साधे हुए हैं।