धनबाद: झरिया के जामाडोबा में एक टेम्पो चालक लगातार 3 दिनों से कक्षा 9 की छात्रा से छेड़छाड़ (Molestation With Student) कर रहा था। और हद तो तब हो गई जब उसने नाबालिग का अपहरण (Kidnapping ) करने का प्रयास किया।
लेकिन लड़की के शोर मचाने से स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी को जोड़ापोखर पुलिस के हवाले कर दिया।
दिल तोड़ने का अंजाम होगा बुरा
आरोपी टेंपो चालक वाजिद अली (Wajid Ali) लगातार तीन दिनों से छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा ने बताया कि मंगलवार को भी स्कूल से नगीना बाजार भौंरा स्थित अपने घर जाने के लिए निकली।
तभी स्कूल गेट के पास वो आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। टेंपो चालक ने कहा कि तुम मेरा दिल मत तोड़ो, नहीं तो बहुत बुरा होगा। इतना कहकर वो छात्रा को जबरन टेंपो में बिठाने लगा।
टेम्पो हुआ ज़ब्त
स्कूल के सचिव किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने कहा कि टेंपो चालक को सजा दिलाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए टेम्पो संख्या जेएच 10 सीपी 4876 को जब्त कर लिया है। और मामले की पड़ताल में जुटी है।