कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत कुपाय डैम (Kupay Dam) में डूबने से किशोर की मौत (Teenager Died Due to Drowning) हो गई। डूबने के 2 घंटे बाद डैम उसे बाहर निकाला गया।
बता दें कि किशोर के परिवार में किसी व्यक्ति की मौत हुई थी जिसके 21 दिन पुरे होने पर परिवार के सभी लोग डैम में नहाने गए थे। और उसी दौरान ये मामला हुआ।
मृतक की पहचान
डैम से निकालने के बाद किशोर के शरीर में थोड़ी हलचल देखने को मिली। जिसके बाद परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के महथाडीह निवासी आदित्य कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है। मलमे की सूचना पाकर डोमचांच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।