धनबाद : बाइक चोरी (Bike Theft) चोर के लिए महंगी साबित हुई। सोचा तो था कि अब वह एक बाइक का मालिक बन गया। लेकिन, बाइक सड़क पर पड़ी रही और चोर पहुंच गया अस्पताल।
हुआ यूं कि चोर बाइक चुरा कर भाग रहा था। इसी बीच डिवाइडर (Dividers) से टकरा हादसे का शिकार होकर वह बुरी तरह घायल हो गया। बाइक मालिक भी उसके पीछे भागता-भागता पहुंच गया।
पुलिस ने चोर को SNMMCH में भर्ती कराया है, उधर मालिक ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। मामला बास्तकोला गोशाला शिव मंदिर के समीप का है। हादसा झरिया के दुखहरनी मंदिर के समीप हुआ।
झरिया की तरफ भाग निकला था चोर
बताया जाता है कि जोड़ा फाटक शक्ति मंदिर के समीप रहने वाले जीवन कुमार अग्रवाल ने बास्तकोला गोशाला शिव मंदिर के समीप अपनी बाइक खड़ी कर दुकान से सामान ले रहे थे।
इस दौरान खड़ी बाइक स्टार्ट कर एक युवक ले जाने लगा। जीवन कुमार ने शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश की। चोर तब तक बाइक लेकर झरिया की तरफ भाग निकला था।
चोर बाइक लेकर तो निकल गया। लेकिन, रास्ते में ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त (Bike Crash) हो गई। झरिया के दुखहरनी मंदिर के समीप एक डिवाइडर से बाइक की टक्कर हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद चोर पुलिया के नीचे जा गिरा। उसका एक पैर टूट गया।
हादसे के बाद जुटे आसपास के लोग
बताया जाता है कि घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसी दौरान मालिक भी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया। बाइक चोरी होने के बाद मालिक ऑटो से पीछा कर रहा था।
अचानक घटनास्थल पर भीड़ देखकर वह रुक गया। देखा रास्ते पर उसकी बाइक पड़ी हुई थी। इसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज कराया।