रामगढ़ : जिले के मांडू प्रखंड में भू-माफिया (Land Mafia) का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे फर्जी दस्तावेज (Fraud Document) बनाकर सरकारी जमीन कब्जा कर रहे हैं।
रामगढ़ DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने तत्काल मांडू CO और BDO को चैनपुर गांव में भेजा। DC ने कहा कि जिस स्थान पर भू माफिया की नजर थी, अब उस स्थान पर गांव वालों के लिए फुटबॉल मैदान बनाने की तैयारी होगी।
चैनपुर गांव में छह एकड़ सरकारी जमीन हड़पने की तैयारी हो रही थी। भू माफिया के द्वारा जेसीबी लगाकर कर समतल किया जा रहा था। चैनपुर गांव वालों ने जब देखा कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा यह अवैध कार्य किया जा रहा है, तो गांव वालों ने ही इसका विरोध शुरू कर दिया।
सरकारी जमीन बचाने के लिए चैनपुर के लोगों ने अपनी एकता दिखाई। गांव वालों ने सबसे पहले जमीन पर काम रुकवाया और फिर चंदा इकट्ठा करना शुरू किया। कुछ पैसे जुटाकर गांव वालों ने खुद ही श्रमदान कर वहां फुटबॉल मैदान बनाने की तैयारी शुरू कर दी।
डीएमएफटी फंड से बनेगा फुटबॉल मैदान : डीसी
इस पूरे मामले में डीसी चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने मांडू CO और BDO को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। डीसी के आदेश पर दोनों अधिकारी चैनपुर गांव में पहुंचे और उन्होंने वहां हो रहे कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने डीसी को बताया कि सभी ग्रामीण मिलकर वहां फुटबॉल मैदान बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
उस जमीन पर कुछ भूमाफिया के द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। DC ने बताया कि भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन के दस्तावेज बनाए गए हैं तो तत्काल उसकी जमाबंदी रद्द होनी चाहिए।
साथ ही ग्रामीणों के इच्छा के अनुरूप वहां फुटबॉल मैदान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल मैदान बनाने के लिए DMFT फंड का इस्तेमाल होगा।