कोडरमा: 28 जनवरी से निर्धारित रांची में होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम किया जायेगा। सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ जेजे कॉलेज इकाई की बैठक महाविद्यालय परिसर में कर फैसला लिया गया था।
बैठक में झारखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग, संकल्प संख्या -04/वि०1-135/2016-01 द्वारा अनुबंध सहायक प्राध्यापक को नये पैनल पर नियुक्ति करने, एक ही पद के लिए पुनः साक्षात्कार लेने, कोर्ट के आदेश का सरासर उल्लंघन व प्राध्यापकों को नैसर्गिक न्याय से वंचित रखने पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रो. रामस्वरूप यादव ने किया।
मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आशुतोष महतो, डॉ. सुखदेव प्रसाद, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रिंकी कुमारी, डॉ. नेहा गुप्ता डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अनिमेष गोतम, डॉ. रीतु राज, प्रो. पवन कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
बैठक में महाविद्यालय के सभी विषय 12 अनुबंध सहायक प्राध्यापकों ने भाग लिया।
मौके पर उन्होंने अपने विचारों को बारी बारी से रखा।
बैठक में सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के सचिव डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव विवि प्रशासन को पत्र प्रदेश कमेटी द्वारा दी जा चूकी है।
उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो 28 जनवरी से निर्धारित रांची में होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम सफल बनाया जाएगा।
में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
वहीं कार्यक्रम के लिए फंड की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जिसमें सभी सदस्यों से सहयोग राशि देने पर सहमति जताई।