मुंबई/नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा कि दो हजार रुपये मूल्य के करीब 88 फीसदी नोट (Note) वापस आ चुके हैं। बाजार में 31 जुलाई तक अब सिर्फ 42 हजार करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बचे है।
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि 31 जुलाई तक 2,000 रुपये मूल्य के कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये नोट चलन से बैंकों में वापस आ चुके हैं।
19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की
अब दो हजार रुपये मूल्य के महज 42 हजार करोड़ रुपये नोट ही बाजार में चलन में है। RBI के मुताबिक बैंकिंग प्रणाली (Banking System) में लौटकर आने वाले दो हजार रुपये के नोट में से करीब 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा के रूप में आए हैं, जबकि 13 फीसदी नोट अन्य मूल्यों के नोट से बदले गए हैं।
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने जब दो हजार रुपये मूल्य के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, तब कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये नोट चलन में मौजूद थे। RBI के मुताबिक 31 मार्च को देश में चलन में मौजूद दो हजार रुपये के नोटों का मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था।
RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक दो हजार रुपये के नोट को बैंकों में जमा करने या बदलने की सुविधा दी है।