कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले के बलिया बिलोन थाना क्षेत्र में एक घर से पुलिस ने बुधवार को एक महिला और उसके दो बच्चों का शव (Woman and her Two Children Dead Body) बरामद किया गया है। तीनों की गला रेत कर हत्या (Murder) की गई है।
पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना के बाद सिंहपुर गांव में एक घर से तीन शव बरामद किए गए हैं। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
घटनास्थल से हथियार के साथ बहुत सारे साक्ष्य बरामद हुए
मौके पर पहुंचे बारसोई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) प्रेम नाथ राम ने बताया कि महिला के शव से ज्वलनशील पदार्थ की दुर्गंध आ रही है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने पहले उसे जलाने का प्रयास किया होगा।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से माचिस और धारदार हथियार (Matches and sharp weapons) के साथ बहुत सारे साक्ष्य बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना मंगलवार कि रात 11 बजे से एक बजे के बीच प्रतीत की हो रही है।
राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच जारी है। मृतकों में मोहम्मद फिरोज की पत्नी सफद जोरेन और उसके दो बच्चे ( आठ वर्षीय पुत्री और पांच वर्षीय पुत्र) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को बुलाया जा रहा है।