रांची : राज्य सरकार ने झारखंड शिक्षा सेवा के अफसरों की पोस्टिंग (Jharkhand Education Service Officers Posting) कर दी है।
कई को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसका आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) ने मंगलवार रात जारी कर दिया।
इन लोगों को किया गया पदस्थापित
जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही नीरजा कुजूर (Neerja Kujur) को उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पद पर अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में पदस्थापित किया गया है।
अलका जायसवाल (Alka Jaiswal), क्षेत्रीय शिक्ष संयुक्त निदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल अपने कार्यों के अतिरिक्त उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।
सचिदानन्द द्विवेन्दु तिग्गा (Sachidananda Dwivendu Tigga), उप निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) को स्थानान्तरित करते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद् के सचिव के पद पर अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में पदस्थापित किया गया है।
दास सुनंदा चन्द्रमौलेश्वर (Das Sunanda Chandramouleshwar) (क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बेड़ों, रांची) अतिरिक्त प्रभार- लोहरदगा जिला शिक्षा पदाधिकारी 1 अगस्त, 2023 से 30 सितंबर, 2024 तक असाधारण अवकाश में चली गई है।
इसके फलस्वरूप उक्त अवधि में अपरूपा पॉल चौधरी (Aparupa Paul Chaudhary) (जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा) अपने कार्यों के अतिरिक्त लोहरदगा जिला शिक्षा पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।