गिरिडीह : सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य (Santosh Kumar Maurya) को गिरिडीह के नए SP दीपक कुमार शर्मा (SP Deepak Kumar Sharma) ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में SP ने आदेश जारी कर दिया है।
इस कारण की गई कठोर कार्रवाई
आदेश में जिक्र किया गया है कि सरिया- बगोदर के SDPO ने जब गंभीर प्रकृति के लंबित कांडों की समीक्षा की तो सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य द्वारा लूट, डकैती, अधिनियम से संबंधित कांड का प्रभार ग्रहण कर अग्रेतर कार्रवाई नहीं की गई।
न अपडेट कांड दैनिकी समर्पित की गई। अनुसंधान में भी शिथिलता बरती गई। इस संदर्भ में SDPO सरिया बगोदर नौशाद आलम (Naushad Alam) के द्वारा सरिया थाना के प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। इसी आलोक में कार्रवाई की गई।