रांची: झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बुधवार को रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता और डीसीएम देवराज बनर्जी (DRM Pradeep Gupta and DCM Devraj Banerjee) ने मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को हटिया और पिस्का रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर छह अगस्त को आयोजित होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम (Foundation Stone Program) में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इन दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास योजना (Redevelopment Plan) के तहत रेल और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाना है।