रांची: दूसरे फेज में लंबे समय तक आंख मिचोली करने के बाद अब जाकर झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) ने नया टर्न लिया है। इसकी सक्रियता का असर दिखने लगा है।
कल रात और आज सुबह से रांची सहित कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने बुधवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन (Deep Depression) और लोकल सिस्टम मजबूत होने के कारण अगले एक सप्ताह तक रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, अगस्त में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।
रांची में हुई औसत से 36% कम बारिश
अपेक्षा के अनुसार 205 MM बारिश होनी थी, लेकिन 104 MM ही हुई। यही हाल जुलाई में भी रहा। सामान्य बारिश का आंकड़ा 324 MM से रांची दूर रही। 31 जुलाई तक 207.7 मिमी बारिश हुई।
यह औसत बारिश से 36 फीसदी कम है। अब अगस्त महीने को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) का पूर्वानुमान है कि राज्य और रांची में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी होगी। हालांकि कोटा पूरा हो जाएगा, इसकी संभावना कम दिख रही है।