रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) से गुरुवार को रांची के प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारी निर्मला बहन (Brahma Kumari Nirmala Sister) ने राजभवन में मुलाकात की।
निर्मला बहन ने इस दौरान राज्यपाल को रक्षा सूत्र बांधा तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
दूसरी ओर राज्यपाल ने गुरुवार को डॉ. अरुण मिश्रा द्वारा रचित पुस्तक थैंक यू कैंसर (Thank You Cancer) के द्वितीय संस्करण का राजभवन में विमोचन किया। लेखक डॉ. अरुण मिश्रा स्वयं एडवांस स्टेज कैंसर (Dr. Arun Mishra Himself Advanced Stage Cancer) मरीज रहे हैं।