रांची : गुरुवार को झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र (Jharkhand Assembly Monsoon Session) पांचवें दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ।
हुआ यूं कि इरफान अंसारी (Irfan Ansari) द्वारा बुधवार को आदिवासियों पर की गई एक टिप्पणी को लेकर BJP और कांग्रेस विधायकों में भिड़ंत हो गई।
इस दौरान जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और BJP विधायक शशिभूषण मेहता (BJP MLA Shashibhushan Mehta) आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगी। स्थिति ऐसी बन गई कि दोनों विधायकों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।
याद कीजिए, यह दूसरी बार है कि विधानसभा में M.L.A मारपीट पर उतारू हो गए। बुधवार को JMM विधायक सुदिव्य सोनू और बीजेपी विधायक ढुलू महतो भिड़ गए थे। सदन में विधायकों की ऐसी हरकत से स्पीकर रबींद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) बहुत नाराज हुए।
दोनों विधायकों के बीच हुआ क्या
सदन में में गुरुवार को चर्चा के दौरान BJP विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि इरफान अंसारी आदिवासियों पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए सदन में कान पकड़कर माफी मांगें वरना उनकी ऐसी-तैसी कर देंगे।
इस पर इरफान अंसारी भड़क गए। BJP विधायक इरफान अंसारी से माफी की मांग पर अड़े थे। इरफान अंसारी ने कहा कि मैं आदिवासी समाज का सबसे बड़ा हितैषी हूं।
मैंने जो कहा, उसे स्पंज किया जा चुका है। उन्होंने खेद भी प्रकट किया, लेकिन बीजेपी विधायक नारेबाजी करते रहे। बाद में दोनों ही ओर से नारेबाजी हुई। नाराज होकर अध्यक्ष ने 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
क्या कहा था इरफान ने
गौरतलब है कि इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने बुधवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि ‘आदिवासी कब से इतना तेज हो गया’।
उनके इस बयान को स्पंज कर दिया गया, लेकिन BJP ने जमकर विरोध किया। BJP के केंद्रीय नेताओं ने भी इसकी आलोचना की। संबित पात्रा और अमित मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस को आदिवासी विरोधी कहा। इधर, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और दीपक प्रकाश ने भी टिप्पणी कर इरफान सहित कांग्रेस की आलोचना की।