रांची: बैंक कर्मी संतोष कुमार के लापता (Santosh Kumar Missing) होने के तीन दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है।
इस मामले को लेकर बैंक कर्मी संतोष कुमार की पत्नी मनीषा भारद्वाज (Manisha Bhardwaj) ने बुधवार को लालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि इनके पति बीते 31 जुलाई को लालपुर स्थित अपने बैंक से दिन के करीब तीन बजे निकले थे। उस समय उन्होंने कॉल करके कहा कि Office के काम से ओरमांझी जा रहे हैं।
बैंक कर्मी का लास्ट लोकेशन बूटी मोड़ मिला
मेरे मोबाइल का बैटरी डाउन है, इस वजह से मोबाइल ऑफ हो सकता है। इसके बाद से मेरे पति से कोई संपर्क नहीं हो पाया है और ना ही वह अभी तक घर आए हैं। उन्होंने कहा है कि संतोष कुमार का मोबाइल भी बंद आ रहा है।
इस संबंध में लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने गुरुवार को बताया कि बैंक कर्मी (Bank Employee) का लास्ट लोकेशन बूटी मोड़ मिला है। मामले की जांच की जा रही है।