खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के जरियागढ़ पंचायत के सिमटिमड़ा और गोविंदपुर पंचायत के गुस्साटोली गांव में बुधवार की रात जंगली हाथियों (Wild Elephants) के झुंड ने उत्पात मचाया।
हाथियों ने गुस्साटोली में मंगल बारला और सिमटिमड़ा (Mangal Barla and Simtimda) के इसराइल होरो के घर को ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे अनाज को चट कर गए। घरवालों ने भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह मिलने पर कुछ समाजसेवी सिमटिमड़ा और गुस्साटोली गांव जाकर भारी बारिश में भीग रहे ग्रामीणों के लिए तिरपाल खरीदने के लिए सहयोग राशि दी।
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए उपाय नहीं करते हैं तो ग्रामीण वन विभाग का घेराव करने सहित जन आंदोलन करेंगे।
मजदूरों ने पहाड़ में चढ़कर जान बचाई
उल्लेखनीय है कि हाथियों के झुंड ने 22 जलाई की रात लतरातू में केज निर्माण करने वाले मजदूरों के घरों को तोड़ दिया था। मजदूरों ने पहाड़ में चढ़कर जान बचाई।
30 जुलाई को तोरपा थाना के डेरांग के ग्रामीणों पर गजराजों ने हमला कर दिया था। हाथियों ने रोमिल गुड़िया नामक ग्रामीण को पटक दिया था। अभी भी वह अस्पताल में इलाजरत है।