लखनऊ : उत्तरप्रदेश सरकार ने बरेली में तैनात PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) की ओर से की गई शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
इसकी जांच प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत (Vijay Vishwas Pant) करने वाले हैं। आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है।
जांच के लिए प्रयागराज के अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ है। इसमें प्रयागराज के ADM प्रशासन और अपर नगर मजिस्टेट प्रथम को शामिल किया गया है।
2010 में हुआ था विवाह, 2015 में बनी SDM
मालूम हो कि Jyoti Maurya होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) के साथ निजी रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उनके पति आलोक ने मुख्यमंत्री सहित कई मंच पर शिकायतें की थीं। आलोक ने ज्योति पर अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की थीं।
बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) के झलवा क्षेत्र के रहने वाले Alok Maurya का 2009 में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई थी। उसके बाद उनका विवाह साल 2010 में वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ हुआ। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा। उनकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की।
पति आलोक मौर्य ने पत्नी की बात को मानकर इलाहाबाद में सिविल की तैयारी शुरु करवा दी। उसके बाद 2016 में यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा (PCS Exam of UP Public Service Commission) में ज्योति का 16वें नंबर पर SDM पद पर चयन हुआ।
ज्योति और मनीष के Whatsapp चैट वायरल
ज्योति मौर्या की तैनाती प्रयागराज जिले में भी रह चुकी है, हालांकि इसके पहले ज्योति मौर्या की तैनाती कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और लखनऊ जिलों में भी रही है।
आलोक ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था घर में खुशियां थी। लेकिन 2020 में ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध बनते हैं, जिसकी जानकारी पति आलोक को होती है। उसके बाद से दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता है।
आलोक का आरोप है कि इसके लिए पत्नी को रोकने का प्रयास किया तब पत्नी के कथित प्रेमी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। आलोक मौर्य ने पत्नी और उसके कथित प्रेमी की व्हॉट्सएप (Whatsapp) चैट को वायरल कर दिया।
आलोक ने देखे मनीष के अश्लील मैसेज
पत्नी मौजूदा समय में वह बरेली जिले में चीनी मिल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित पति की मानें तब ज्योति ने एक दिन अपने Facebook को पति के फोन में लॉगिन किया था लेकिन फेसबुक को लॉगआउट करना भूल गई थी।
इसी बीचे उनके कथित प्रेमी Manish Dubey ने कुछ अश्लील मैसेज किए। जो कि आलोक मौर्य ने देख लिया। इसके बाद से पति ने पत्नी से पूछताछ की।
हालांकि पत्नी अधिकारी होने का हवाला देकर बोली की अधिकारी है बात करनी पड़ती है। इस पर आलोक ने कुछ नहीं बोला। पति का कहना है कि एक दिन उसे उनके सरकारी आवास पर अवैध संबंध बनाते हुए रंगे देख लिया था। उसके बाद उनके बीच बात बिगड़ गई।