नूंह : हरियाणा (Haryana) के नूंह में इलाके भड़की हिंसा (Nuh Violence) की आंच अब तक ठंडी होती नहीं दिख रही है। अब कल देर रात नूंह के तावड़ू में दो धार्मिक स्थलों में आगज़नी (Fire Blast In Religious Places) की गई।
आगजनी की इस घटना के बाद रात में ख़ुद SP नूंह ने मौक़े पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। जिसके बाद पूरे इलाक़े को सील कर दिया गया है और मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
तावड़ू (Tawdu) में अब भी काफ़ी तनाव है। आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं जारी रहने के बीच हरियाणा सरकार ने बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की।
वहीं, अस्पताल में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जिससे निकटवर्ती नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
हरियाणा में लोगों का पलायन
नूंह हिंसा (Nuh Violence) के बाद से हरियाणा में रह रहे प्रवासी खौफ में जी रहे हैं। आलम ये है कि अब पलायन (Migration) होने लगा है। हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। इस बारे में खुद हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने जानकारी दी।
हमलावरों ने किया पेट्रोल बम का इस्तेमाल
मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में बुधवार रात दो मस्जिदों पर मोलोटोव कॉकटेल (Molotov Cocktail) यानी पेट्रोल बम फेंके। पुलिस ने इस बारे में जानकारी मुहैया कराई।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। जिन मस्जिदों पर ये हमले हुए, उनमें से एक विजय चौक के निकट और दूसरी पुलिस थाने के पास स्थित है।
दोनों मस्जिदों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहनों को मस्जिदों की ओर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
नूंह हिंसा में 83 FIR दर्ज
उसने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पलवल जिले के मीनार गेट बाजार में चूड़ियों की एक दुकान को भी आग लगा दी। भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने के बाद सोमवार को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर नूंह और पलवल में निषेधाज्ञा लागू है।
नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार को पड़ोसी गुरुग्राम (Gurugram) में भी फैल गई और वहां भीड़ ने एक मौलवी की हत्या कर दी, एक भोजनालय में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की। नूंह हिंसा मामले में अब तक 165 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 83 FIR दर्ज की गई है।