नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार Apple के महंगे आईफोन (iPhone) के बारे में आपकों जानकारी होगी।
आप में से कई लोग फोन यूज भी करते हैं, लेकिन क्या आपने फोन बनाने वाली इस कंपनी के जूते इस्तेमाल किए हैं? एप्पल के जूते (Apple Shoes)? सुनकर हैरानी हुई ना।
1990 में कंपनी ने इन जूतों को अपने कर्मचारियों के लिए डिजाइन करवाया था। Apple के ये जूते सेल के लिए नहीं बनाए गए थे, बल्कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट करने के लिए इन जूतों को तैयार करवाया था। अब Apple के एक इसतरह के जूतों की नीलामी हो रही है।
41 लाख है शुरुवाती बोली की कीमत
Apple के इन जूतों की कीमत आप आदमी के बजट के बाहर है। इन जूतों की कीमत इतनी है, जितने में आप दिल्ली-NCR में अपने लिए 1 BHK या फिर 2 BHK फ्लैट खरीद लें। नहीं तब 5-6 गाड़ियां खरीद लें।
एप्पल के रेयर स्नीकर्स (Apple’s Rare Sneakers) की शुरुआती कीमत ही 50 हजार डॉलर यानी की 41,00,000 रुपये से अधिक है। आप अगर इन स्नीकर्स को खरीदना चाहते हैं, तब एक वेबसाइट पर जाकर ऑक्शन (Auction) के लिए बोली लगा सकते हैं।
खास बात ये है कि 41 लाख इन जूतों की शुरुआती कीमत है। अगर बोली अच्छी लगी, तब कीमत और ज्यादा हो सकती हैं। Apple के इस खास जूते के दोनों तरफ पुराने स्कूल का इंद्रधनुष और Apple का लोगो (Logo of Apple) लगा है।
कर्मचारियों को गिफ्ट में देने के बनाये गए थे जुते
Apple के इस Rare Sneakers को 1990 में बनाया गया था। कंपनी ने इन जूतों को नेशनल सेल्स कॉन्फ्रेंस (National Sales Conference) के लिए डिजाइन करवाया था ।
इन जूतों को अपने कर्मचारियों को स्पेशल गिफ्ट के तौर पर दिए थे। जूतों को बनाने के लिए Apple ने ओमेगा स्पोर्ट्स (Omega Sports) के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसकी वजह से इन जूतों की कीमत बहुत ज्यादा है।
आप सोच रहे होंगे कि पुराने जूते की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है? दरअसल ये जूते कभी आम जनता तक नहीं पहुंच सके। इसी वजह से ये बेहद खास हैं और इनकी रीसेल मार्केट में भारी डिमांड है।
जो लोग पुरानी ऐसी चीजों का कलेक्शन (Collection) करते हैं, उनके लिए ये जूते काफी खास होते हैं और लोग ऊंची बोली लगाकर खरीद लेते हैं।