Animated Avatar Pack in WhatsApp: जिन भी लोगों के पास Smartphone है उनके पास तो WhatsApp होता ही है। बता दें भारत की जनता में से कुल 81.2% लोग WhatsApp यूज़ करते हैं।
ऐसे में WhatsApp में एक नया फीचर रोलआउट किया है, चैटिंग एक्सपीरियंस (Chatting Experience) को बेहतर बनाने के लिए Animated Avatar Pack का रोलआउट किया गया है।
फ़िलहाल चल रहा बीटा टेस्टर
WhatsApp का यह फीचर करेंट अवतार पैक (Avatar Pack) में इस्तेमाल करने को मिलेगा। यह फीचर अभी WhatsApp beta एंड्रॉयड 2.23.16.12 वर्जन में मौजूद है।
इसलिए अभी यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए जारी किया है, जो बीटा टेस्टर हैं। इस लेटेस्ट फीचर के लिए Beta Users को गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) से लेटेस्ट बीटा वर्जन को अपडेट करना होगा।
अवतार में कई Dynamic Element मौजूद
Wabetainfo ने एक एनिमिटेड इमेज शेयर (Animated Image Share) की है, जिसमें अवतार वर्जन (avatar version) को दिखाया। किसी से भी चैटिंग के दौरान यूजर्स अपना तैयार किया गया एनिमेटेड अवतार आसानी से सेंड कर सकेगा।
Wabetainfo इससे पहले भी इस फीचर के बारे में बता चुका है, उसने बताया था कि यह फीचर अभी डेवलप हो रहा है और इसमें अवतार में कई Dynamic Element देखने को मिलते है।
Whatsapp में यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को चैटिंग में जाकर अवतार के टैब में जाना होगा। अगर वहां अवतार के लिए कुछ एनिमेशन (Animation) मौजूद हैं, तो उसका मतलब है कि यूजर्स के पास ये एनिमेशन अवतार का फीचर (Animation Avatar Feature) आ गया है।