नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की वायदा कीमतों (Gold and Silver Futures Prices) में नरमी देखी जा रही है।
इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को सोने और चांदी के वायदा भाव गिरावट (Gold and Silver Futures Rates) के साथ खुले।
चांदी गिरकर 72,500 रुपए और सोना 59,500 रुपए से नीचे कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने और चांदी की कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में चांदी के भाव गिरने लगे।
सोने के भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट 210 रुपए की गिरावट के साथ 72,312 रुपए के भाव पर खुला। फिलहाल यह 282 रुपए की गिरावट साथ 72,240 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 72,349 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 72,201 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी आज नरमी के साथ हुई।
सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 22 रुपए की गिरावट
MCX पर शुक्रवार को सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट (Benchmark August Contract) 22 रुपए की गिरावट के साथ 59,410 रुपए के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रैक्ट 74 रुपए की गिरावट के साथ 59,358 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 59,416 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,352 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।