रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Vidhansabha Mosson Session) के छठे और अंतिम दिन शुक्रवार को विधायक सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने सदन में सवाल उठाया कि रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में 12 मॉड्यूलर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की खरीदारी में गड़बड़ी हुई है।
इसके कारण राजस्व को करीब 25 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस मामले की विभागीय जांच के लिए तीन सितंबर, 2022 को एक जांच समिति का गठन किया गया था लेकिन जांच समिति की ना कोई रिपोर्ट आयी और ना ही इस पर कोई कार्रवाई हुई।
मंत्री बहुत जल्द इस मामले में सदन को अवगत करायेंगे
इसपर सरकार की ओर से जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग (RIMS Department of Neurosurgery,) के लिए टेंडर के जरिए दो मॉड्यूलर ओटी की खरीदारी की गयी थी।
यह सही है कि जांच के लिए तीन सितंबर, 2022 को समिति का गठन किया गया था लेकिन इस समिति के सदस्य डॉ हिमांशु भूषण बरवार (Dr Himanshu Bhushan Barwar) के आकस्मिक निधन हो गया, जिसके बाद 15 जून, 2023 को जांच समिति का पुनर्गठन किया गया है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जांच कराकर इस मामले में सदन को अवगत करायेंगे।