चाईबासाः चाईबासा में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर एक व्यक्ति की हत्या (Murder) कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पांचों को आजीवन कारावास की सजा
सभी आरोपी गुवा के निवासी है। मामले में कृष्णा केराई, विशु कराई,विजय कराई, मंगल केराई और नरसिंह केराय शामिल है। जिन्हें चतुर्थ अपर जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।