बोकारो में पति के साथ बाज़ार गई थी महिला, चोरों ने छीन लिया चेन

बाइक सवार दो चोरों ने महिला के साथ चेन छिनतई की घटनाको अंजाम दिया

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारोः सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 के दूंदीबाग बाजार (Dundibagh Market) में महिला अपने पति के साथ सब्जी लेने गई थी।

उसी दौरान बाइक सवार दो चोरों ने महिला के साथ चेन छिनतई की घटना (Chain Snatching Incident) को अंजाम दिया।

सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से फरार हो गए। लेकिन छिनतई की घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है। इसी के आधार पर पुलिस (Police) जाँच में जुटी है।

Share This Article