खूंटी: 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के उपलक्ष्य में देशभर में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम (Meri Mitti Mera Desh Program) का आयोजन किया जाना है।
इसको लेक कार्यक्रम को जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त लोकेश मिश्र (Lokesh Mishra) की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक आयाेजित की गई।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि हम अपनी आजादी का श्रेय उन लोगों को देते हैं, जिन्होंने अपने आज को हमारे बेहतर कल के लिए त्याग दिया।
मिट्टी के कलश को जिला भेजना सुनिश्चित करें
उन लोगों ने राष्ट्र के उच्चतम लाभ के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया। साथ ही मातृभूमि की मिट्टी हम सबको एक साथ बांधती है। उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान नौ से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा।
इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्रित कर उस मिट्टी के कलश को जिला भेजना सुनिश्चित करें। इसे नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली भेजा जाएगा।
व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें
15 अगस्त के दिन जिले के सभी अमृत सरोवरों के पास ध्वजारोहण करना सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलाफ़लकम स्थापित किया जाना है।
इसपर आजादी के अमृत वर्ष के उद्देश्य प्रदर्शित होंगे। वसुधा वंदना कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत पौधरोपण भी किया जाना है।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसहभागिता की आवश्यकता है। सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार (Wide Publicity) कराना सुनिश्चित करें।