रांची: अवैध शराब अड्डों (Illegal Liquor Dens) के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) और सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कई लीटर शराब जब्त करते हुए इसमें शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने जगन्नाथपुर, धुर्वा, भुसूर, लोवाडीह के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की।
छापेमारी में 140 लीटर अवैध शराब और 3.9 लीटर बीयर (Illegal liquor and 3.9 Liters of Beer) जब्त किया गया।
संचालक पर FIR दर्ज की गयी
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) के पीछे चंदा घासी ग्राम में अवैध तरीके से चल रहे अड्डे को ध्वस्त करते हुए जिला आबकारी टीम ने 800 किलोग्राम जावा महुआ और 140 लीटर चुलाई शराब जब्त किया था।
साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत संचालक पर FIR दर्ज की गयी है। यह रैकेट अवैध तरीके से महुआ से हड़िया शराब तैयार कर गरीब आदिवासी महिलाओं से बिक्री कराता था।