गिरिडीह में फांसी लगाकर आत्महत्या करने में युवक रहा असफल, गिरकर हुई मौत

वह जैसे ही लटका फंदे की रस्सी टूट गई और युवक ऊंचाई से गिर गया, जब तक परिजान उसके पास पहुंचते उसकी मौत हो गई थी

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: धनवार थाना अंतर्गत खड़हरा गांव में एक युवक फांसी लगाने (Suicide) के नियत से कटहल के पेड़ पर चढ़ गया।

वह जैसे ही लटका फंदे की रस्सी टूट गई और युवक ऊंचाई से गिर गया। जब तक परिजान उसके पास पहुंचते उसकी मौत हो गई थी।

मृतक का परिचय

खड़हरा गांव के 35 वर्षीय युवक रामेश्वर साहू की मौत (Death of Rameshwar Sahu) हो गई। परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुचना पाकर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की 3 पुत्रियाँ

मृतक स्वर्गीय जानकी साहू का पुत्र था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने पीछे तीन पुत्रियों को छोड़ गया है।

Share This Article