बोकारो: अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत आद्रा मंडल के बोकारो सिटी रेलवे स्टेशन (Bokaro City Railway Station) को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। यह बात दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल प्रबंधक के सुमित नरूला ने कही।
उन्होंने कहा कि इस योजना का शिलान्यास 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से करेंगे। DRM 5 अगस्त यानी शनिवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम का निरीक्षण करने आए थे। मौके पर सीनियर DCM विकास कुमार, ARM, स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे।
33.5 करोड़ रुपये होंगे खर्च
जानकारी दी गई है कि यात्रियों के लिए ट्रेनों में आसानी से चढ़ने और उतरने की सुविधा के लिए अपग्रेडेड प्लेटफ़ॉर्म और रैम्प भी बनेगा। 12 मीटर चौड़ी फुट ओवरब्रिज बोकारो स्टेशन पर निर्मित किया जाएगा।
बोकारो सिटी रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 33.5 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट मंजूर किया गया है। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आद्रा मंडल में बोकारो स्टील सिटी स्टेशन सहित व पश्चिम बंगाल राज्य के 12 स्टेशनों में पुनर्विकास होगा।