लातेहार: बरवाडीह थाना अंतर्गत मुख्य सड़क किनारे अहिरपुरवा चोरों (Ahirpurwa thieves) ने देर रात एक घर में हाथ साफ़ किया।
जहाँ से उन्होंने एक बाइक, मोबाइल और कुछ नकद चुरा लिए। घर के मालिक ने गर्मी के कारण घर का दरवाजा बन्द नहीं किया था। इसी का फायदा चोरों ने उठाया।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
दिनेश प्रजापति के घर मे चोरी हो गई। घटना की सूचना बरवाडीह थाना में दे दी गई है। दिनेश ने सुबह उठकर देखा कि उसका बाइक और मोबाइल गायब था और घर के बाहर कपड़े बिखरे पड़े थे। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटे है।