बोकारो: बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के HRD Auditorium में रविवार को न्यायिक अकादमी झारखंड के सहयोग से रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के प्रमुख मुद्दे विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का हुआ।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (Ahsanuddin Amanullah) ने बेल इज रूल, जेल इज एक्सेप्शन पर अपनी बातें रखीं।
उन्होंने Section 41 and 41A के तहत पुलिस द्वारा मुजरिमों को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया और इस पर अमल करने की सलाह दी।
उच्चतम न्यायालय के जजमेन्ट सतेन्द्र कुमार बनाम (Satendra Kumar Vs.) CBI 2023 व अरनेस कुमार बनाम बिहार सरकार में दिए दिये गये दिशा- निर्देश पर चर्चा की।
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने साझा किया अनुभव
विशिष्ट अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सह प्रमुख न्यायिक अकादमी के संरक्षक संजय कुमार मिश्रा ने वादों के निष्पादन से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया।
इंटरेक्शन सेशन में पुलिस पदाधिकारियों, पब्लिक प्रोसिक्यूटर आदि के कई वादों पर कानून सम्मत प्रकाश डाला। झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायाधीश आनंदा सेन ने जमानत व अपराधिक जमानत से संबंधित नए पहलुओं के संबंध में चर्चा की।
CID DJ अनुराग गुप्ता ने सर्च प्राप्त करने पर की चर्चा
CID के DG अनुराग गुप्ता (DG Anurag Gupta) ने डिजिटल साक्ष्य कैसे प्राप्त करें और उसे न्यायालय में कैसे प्रस्तुत करें के बारे में जानकारी दी।
सम्मेलन में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एस चन्द्रशेखर, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस आर मुखोपाध्याय, जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस दीपक रौशन, जस्टिस संजय प्रसाद, बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी कीर्तीश्री जी समेत राज्य के विभिन्न जिलों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक व पुलिस पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे।