रांची में नए मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए अब हाउस टू हाउस चलेगा सर्वे

नए मतदाता जिनकी आयु एक जुलाई एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अपना नाम प्रपत्र-6 के माध्यम से पंजीकरण कराने करवा सकते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: जिला प्रशासन की ओर से नए मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए अब हाउस टू हाउस सर्वे (House to House Survey) शुरू किया जाएगा। DC रांची राहुल कुमार सिन्हा (DC Ranchi Rahul Kumar Sinha) ने सभी BLO को घर-घर मतदाता सूची का सत्यापन का कार्य सात दिन के अंदर पूरा करने को कहा है।

नए मतदाता जिनकी आयु एक जुलाई एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। वे अपना नाम मतदाता सूची में अपना नाम प्रपत्र-6 (Name Form-6) के माध्यम से पंजीकरण कराने करवा सकते हैं।

बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची ने बैठक कर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बूथ लेबल ऑफिसर घर-घर जा कर सत्यापन पर तेजी लाएं, जिसकी क्लोज मॉनिटरिंग संबंधित सभी पदाधिकारी करें एवं हाउस सर्वे (Do Officer and House Durvey) का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District Election Officer) ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हाउस टू हाउस सर्वे में सभी योग्य व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है, उसे जोड़ने एवं मृत व स्थाई रूप से अन्यत्र जाने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम तथा जिनका नाम मतदाता सूची में त्रुटि पूर्ण हैं, उसे सुधारें।

Share This Article