नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई है।
लोक सभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने 4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का हवाला देते हुए सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कर केरल की वायनाड लोक सभा सीट से राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी है।
23 मार्च 2023 से उनकी लोक सभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया
आपको बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद, लोक सभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोक सभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था।
राहुल गांधी 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल के वायनाड (Wayanad of Kerala) से सांसद चुने गए थे।