रांची: न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला (DN Shukla) की अदालत में चेक बाउंस (Check Bounce) मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) से जुड़े मामले में सोमवार को सुनवाई हुई।
शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह द्वारा पेश किए गए पहले गवाह की जिरह नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता के गवाह के जिरह के लिए अमीषा पटेल के अधिवक्ता की ओर से फिर से समय की मांग की गई।
इसका शिकायतकर्ता के वकील ने विरोध करते हुए कहा कि गवाह पिछले दो तिथियों से कोर्ट आ रहे हैं। इसलिए इन्हें अब गवाही से मुक्त किया जाए।
अगली सुनवाई में दुसरे गवाही की पेशी
कोर्ट ने अनुमति देते हुए अगली सुनवाई में गवाह संख्या दो को कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 28 अगस्त निर्धारित की है।
अमीषा पटेल पर 500 रुपया का जुर्माना
इससे पूर्व Amisha Patel के वकील ने गवाह द्वारा जिरह के लिए कोर्ट से समय की मांग की गई थी, जिसके बाद अदालत ने अमीषा पटेल पर 500 रुपया का जुर्माना (Fine) लगाते हुए सात अगस्त की तिथि जिरह के लिए निर्धारित की थी। मामले में अब तक अमीषा पटेल की ओर से जुर्माना जमा नहीं किया गया है।
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा 2017 में दर्ज कराया था।
देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपया ली थी। अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिया था।
वह दोनों Check Bounce हो गया था। इसे लेकर अजय कुमार सिंह ने पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।