रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से सोमवार को केंद्रीय सरना समिति (Central Sarna Committee) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा वृहत पैमाने पर पूरी भव्यता के साथ झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 का आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा…
इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 (Jharkhand Tribal Festival-2023) को एक अलग पहचान मिलेगी।
इस बार इस महोत्सव का देश भर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और खुशी की बात है कि देश-दुनिया से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी परंपरा, कला-संस्कृति, रहन-सहन, आदिवासी उत्पाद और गीत-संगीत-नृत्य को संरक्षित और आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में Jharkhand Tribal Festival का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
प्रतिनिधिमंडल में कौन कौन शामिल
प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, प्रकाश हंस, मुन्ना उरांव, अजीत उरांव, निकोलस एक्का, साइमन कच्छप, सोनू एक्का, अनीश अहमद, विजय बड़ाईक, जरिया उरांव, बबलू उरांव, धंजू नायक, सचिन कच्छप, मन्नू तिग्गा, विजय कच्छप, लाला कच्छप, सूरज मुंडा, मोनू राज, बिरलू तिर्की, करमा कमल लिंडा, शनि मिंज, पुरन टोप्पो, दिनेश कच्छप और संजू कच्छप शामिल थे।