रांची : मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के आरोपित दाहू यादव के पिता पशुपति यादव (Pashupati Yadav) के खिलाफ ED की विशेष कोर्ट पीके शर्मा की अदालत ने आरोप तय कर दिया है।
सोमवार को पेशी के दौरान कोर्ट ने पशुपति यादव को उनके खिलाफ लगे आरोप को पढ़कर सुनाया। इस दौरान पशुपति ने अपने खिलाफ लगे आरोप को गलत बताया।
उन्होंने कहा कि वह दाहू यादव के पिता हैं, इसे लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ लगाए गये सारे आरोप निराधार है।
कौन कौन जेल में
ED ने पशुपति यादव को 21 अप्रैल को साहिबंगज (Sahibangaj) से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे न्यायिक हिरासत में हैं।
इससे पहले साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला (Illegal Mining Scam) में फरार चल रहे दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के घर की कुर्की-जब्ती की गयी है।
ED कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) सहित अन्य जेल में है।