नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गणतंत्र दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जनता को शुभकामनायें दी है।
अंग्रेजी में दिए संदेश में उन्होंने कहा कि दोनों देश कोरोना महामारी के संदर्भ में समान चुनौतियों का समाना कर रहे हैं और सबकी भलाई चाहते हैं।
उन्हें यकीन है कि दोनों देश मिलकर महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत दर्ज करेंगे।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति तीसरे ऐसे बड़े वैश्विक नेता हैं जिन्होंने वीडियो संदेश जारी कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी वीडियो संदेश जारी कर शुभकामना संदेश दिये थे।
मैक्रों ने अपने संदेश में 2018 में अपनी भारत यात्रा और गर्मजोशी से मिले स्वागत को याद किया और उस दौरान सहयोग की दृष्टि से किए गए कार्यों जिक्र किया जिसमें भारत-प्रशांत अभिलाषा भी शामिल रही।