डुमरी विधानसभा उपचुनाव : पांच सिम्तबर को मतदान, DC ने मीटिंग में…

डुमरी विधानसभा में कुल 374 बूथ है, जिसमें 199 बूथ गिरिडीह जिले में और 174 बूथ बोकारो जिले के अंतर्गत आता है

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chowdhary) ने कहा कि डुमरी उप चुनाव (Dumri By-Election) की घोषणा हो गई है जिसमें अधिसूचना निर्गत करने तिथि 10 अगस्त, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 17 अगस्त, संवीक्षा की तिथि 18 अगस्त, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 21 अगस्त, मतदान पांच सितम्बर को और मतगणना 8 सितम्बर को होगी।

डुमरी विधानसभा में कुल 374 बूथ है, जिसमें 199 बूथ गिरिडीह जिले में और 174 बूथ बोकारो जिले के अंतर्गत आता है।

उपायुक्त कर रहे थे प्रेसवार्ता को संबोधित

कुल मतदाता 4,37661 है, जिसमें गिरिडीह जिले के 298629 मतदाता ओर बोकारो जिले के अंतर्गत 139032 मतदाता है। उपायुक्त मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री , SDO दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।

Share This Article