Oppo A78 : स्मार्टफोन (SmartPhone) के दीवानों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि Oppo ने अपनी लेटेस्ट A सीरीज का स्मार्टफोन Oppo A78 लॉन्च कर दिया है।
Oppo का ये फ़ोन बेहतरीन एडवांस फीचर्स के साथ आया है। इस नए फ़ोन के हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 680 SoC प्रोसेसर के साथ 8GB RAM दी गई है।
Oppo A78 के फीचर्स
A78 ड्यूल-सिम स्मार्टफोन (A78 Dual-SIM Smartphone) है जिसमें 6.42-इंच की फुल-HD+ (1,080 x 2,400 pixels) एमोलेड स्क्रीन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 680 SoC के साथ एड्रेनो 610 GPU और 8GB LPDDR4X रैम दी गई है।
फोटोज और वीडियोज (Photos and Videos) के लिए Oppo A78 में 50MP प्राइमरी, 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Oppo A78 में 128GB की इनबिल्ट UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (MicroSD card Slot) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोन 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 3.5mm का हैडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट दी गई है।
फोन को पावर देने का काम इसकी 5000mAh की बैटरी करती है। इसे 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Oppo A78 की कीमत
भारत में इस फोन को 17,499 रुपये में launch किया गया है और हैंडसेट सिंगल 8GB + 128GB RAM और स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
फोन एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर ऑप्शंस (Aqua Green and Mist Black Color Options) में उपलब्ध है। इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और रिटेल चैनल्स से खरीदा जा सकता है।