Sex Racket : Sex Racket एक ऐसा शब्द है, जो पुरुष हो या महिला सबके दिल में खौफ पैदा करता है। कुछ लोग सेक्स रैकेट में अपनी मर्ज़ी से जाते है तो कुछ को ज़बरदस्ती फंसा दिया जाता है।
आज हम आपको भागलपुर में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) के बारे में बतायेंगे। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गयी 3 लड़कियां
भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के हनुमान घाट रोड में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों को बरामद किया है जबकि उनके साथ कमरे में पकड़े गए तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।
जिस मकान में पुलिस ने छापेमारी की है वह ह्दयेश उर्फ सिंटू मिश्रा का है। वही सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा था। तीनों ग्राहकों को लड़कियों के साथ कमरे में आपत्तिजनक (Offensive) स्थिति में पकड़ा गया।
वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी (DSP City Ajay Kumar Chowdhary) के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की।
पटना से पहुंचे थे ग्राहक
अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी (Raid) के लिए पहुंची तो पला चला कि वहां मौजूद तीन लड़कियों में दो कटिहार की हैं।
एक लड़की के इसी जिले की होने की बात कही गई है। गिरफ्तार किए गए तीन ग्राहकों में दो कहलगांव के बताए जा रहे हैं।
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ग्राहक पटना के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार से वहां पहुंचे थे। उस कार भी जब्त कर लिया गया है और उक्त मकान को भी फिलहाल सील किया गया है। छापेमारी (Raid) के दौरान मकान मालिक भाग निकला।
घर में बनवाया गया था खुफिया दरवाजा
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि उक्त मकान में अक्सर लड़कियां लाई जा रही थीं। उस मकान के दो कमरों में आस-पास काम करने वाले मजदूर रहते हैं जबकि अन्य कमरों का इस्तेमाल अनैतिक देह व्यापार (Immoral Prostitution) के लिए ही किया जा रहा था। मकान में एक खुफिया दरवाजा भी बना रखा था।
बाहर से किसी प्रकार का खतरा होने पर उसी दरवाजे का इस्तेमाल वहां से भाग निकलने के लिए किया जाना था। पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी, इसलिए उस दरवाजे को पहले ही बंद कर दिया गया था।
लड़िकयों के परिजनों को सूचित किया गया
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में ही सेक्स रैकेट चलने से वहां का माहौल खराब हो रहा था।
कुछ लोगों ने मोहल्ले में ऐसा करने से मना किया तो उक्त मकान मालिक लोगों को धमकी (Threat) देता था और कहता था कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
आस-पास के रहने वाले लोगों ने ही Police से शिकायत की थी। बरामद की गई लड़कियों के परिजनों को सूचना दी गई है ताकि वे आकर उन्हें अपने साथ ले जा सकें।