नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा से बाहर जाते हुए अभद्र इशारा किया, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
राहुल को बर्खास्त करने की अपील
स्मृति का आरोप था कि संसद में जब महिला सांसद बैठी हुई थीं तब कोई इस तरह फ्लाइंग किस (Flying Kiss) का इशारा करके जाए तो यह काफी अभद्र है। स्मृति ईरानी के बयान के बाद राहुल गांधी से जुड़ा ये मामला काफी बड़ा हो गया है।
करीब 22 महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
BJP सांसद पूनम महाजन ने राहुल को बर्खास्त करने की अपील की है, जबकि रीता बहुगुणा जोशी का आरोप है कि राहुल ने ट्रेजरी बेंच की ओर फ्लाइंग किस किया था।
सदन से बाहर निकलने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कहा कि हमने आज तक सुना था कि ऐसा सिर्फ सड़कों पर होता है, लेकिन अब ऐसा संसद में भी हो रहा है जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
राहुल ने जाते-जाते अभद्र लक्षण के दर्शन दिए
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल गांधी का आचरण बेशर्मी की पराकाष्ठा है। अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जताना चाहती हूं।
जिनको आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। जब सदन में महिला सांसद बैठी हुई हैं, उस वक्त फ्लाइंग किस का इशारा किया गया। ऐसे गरिमा विहीन आचरण को सदन में कभी नहीं देखा गया।
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तीखा हमला करते हुए कहा कि ये उस खानदान के लक्षण हैं, जिसे आज देश ने भी देख लिया है। केंद्रीय मंत्री के इस आरोप के बाद सदन में हंगामा हुआ, इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है।
राहुल के आरोपों पर सदन में जमकर हंगामा हुआ
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन सदन में चर्चा की शुरुआत की।
करीब आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है ये भारत माता का मर्डर है।
राहुल के आरोपों पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। जवाब में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मसले पर घेरा।
स्मृति ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग जम्मू-कश्मीर में रेफरेंडम (Referendum) की बात करते हैं, साथ ही घोटालों पर चुप्पी साधते हैं ऐसे में राहुल गांधी इनपर क्यों नहीं बोलते हैं।