India Post Recruitment : झारखण्ड डाक विभाग (Jharkhand Postal Department) के तरफ से अच्छी खबर निकल कर आई है।
बता दें कि इस बार डाक विभाग कुल 30041 पदों को भरेगा। और उम्र सीमा 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
इस नौकरी को पाने की योग्यता सिर्फ इतनी की आवेदक ने 10 वी पास किया हो। इंडिया पोस्ट (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त तक India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
• आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
• रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में कम से कम सेकेंडरी स्टैंडर्ड (Secondary Standard) तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो। कंप्यूटर की जानकारी के साथ साइकिल चलाना आता हो।
ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
वहीं सभी महिला, ट्रांस वुमैन (Trans Woman), अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।