रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बुधवार को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने औपचारिक मुलाकात की।
जनहित से जुड़े कई विषयों को लेकर भी विचार- विमर्श हुआ
मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) की बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों के सिलसिले में मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से मंत्रणा किया। वहीं, राज्य के विकास और जनहित से जुड़े कई विषयों को लेकर भी विचार- विमर्श हुआ।