नई दिल्ली : Congress ने बुधवार को आरोप लगाया कि अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संसद TV (Sansad TV) पर कम दिखाया गया। कांग्रेस का आरोप है कि जब राहुल गांधी बोल रहे थे, तब संसद TV ने 40 प्रतिशत से भी कम समय उन्हें टीवी पर दिखाया गया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि राहुल गांधी संसद में 37 मिनट तक बोले, लेकिन उन्हें संसद TV कैमरे पर केवल 14 मिनट 37 सेकंड के लिए दिखाया गया।
राहुल गांधी पर कैमरे का फोकस कम: कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान मणिपुर पर बात की, तो उन्हें अधिकांश समय संसद TV पर नहीं दिखाया गया और इस दौरान 71 प्रतिशत (समय) फोकस अध्यक्ष पर रखा गया।
जयराम रमेश ने Tweet किया
अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दोपहर 12.09 बजे से 12.46 बजे तक यानी 37 मिनट बोले, जिसमें से संसद TV कैमरे ने उन्हें केवल 14 मिनट 37 सेकंड के लिए दिखाया। यह 40 प्रतिशत से भी कम स्क्रीन समय है। PM मोदी (Modi) को किस बात का डर है।
जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Congress महासचिव ने एक अन्य पोस्ट में Twitter पर लिखा कि यह तो और भी बदतर हो गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकेंड तक भाषण दिया। इस दौरान संसद टीवी के कैमरा का फोकस 11 मिनट 08 सेकेंड यानी 71 फीसदी समय स्पीकर ओम बिरला पर रहा।
उन्होंने कहा कि मणिपुर (Manipur) मुद्दे पर बोलने के दौरान संसद टीवी ने राहुल गांधी को सिर्फ 4 मिनट 34 सेकेंड तक दिखाया। बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।