पलामू: उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने गुरुवार को पलामू प्रमंडलीय अस्पताल MRMCH के ICTC सेंटर अस्पता (ICTC Center Hospital) का निरीक्षण किया।
प्रत्येक वा र्ड, न्यू अस्पताल बिल्डिंग, डायग्नोस्टिक सेंटर काे जांचने-परखने के दौरान वार्डों में फैली गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और सफाई एजेंसी को फटकार लगाई।
उन्होंने भवन की निर्माण एजेंसी ज्योति इंफ्राटेक को साफ सफाई कर अस्पताल 25 अगस्त तक सौंपने का निर्देश दिया।
रक्षा बंधन के दिन 100 बेड के अस्पताल में मरीज रहने लगेंगे
उपायुक्त ने बताया कि 30 अगस्त रक्षा बंधन के दिन 100 बेड के अस्पताल में मरीज रहने लगेंगे। नए और पुराने भवन को रैम के माध्यम से जोड़ा जायेगा ताकि आपरेशन थियेटर (Operation theater) के मरीजों की आवाजाही में परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने शिशु वार्ड में क्षमता के अनुसार बच्चों को रखने और गंभीरता से कार्य करने का भी निर्देश दिया।
सिविल सर्जन डा. अनिल सिंह ने बताया कि नए अस्पताल का उद्घाटन पहले ही हो चुका है। अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
रैंप को जोड़ने एक पेड़ बाधक है इसे हटाया जाएगा। नये अस्पताल भवन के बगल में पुराने जीर्ण-शीर्ण हो चुके सरकारी क्वार्टर को नगर निगम की मदद से हटाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान DPM दीपक कुमार रहे मौजूद
इसकी जगह पार्किंग बनाई जायेगी। सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट संप्रेषण यूनिट लगाने के लिए तैयारी चल रही है। नये अस्पताल भवन के चालू हो जाने के बाद अस्पताल के पुराने भवन में इस यूनिट को लगाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इस यूनिट को लगाने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए भवन निर्माण विभाग को इस्टिमेट बनाकर दिया जा चुका है। यदि भवन निर्माण विभाग से काम नहीं होता है फिर भी पुराने भवन में इस यूनिट को लगाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अधीक्षक आरकेरंजन, DPM दीपक कुमार मौजूद (DPM Deepak Kumar present) रहे।