रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिवस (Hemant Soren’s birthday) के अवसर पर कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) रांची जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में केक काटा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों का तहे दिल से आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
जोबा माझी ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दीं
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं माता रूपी सोरेन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन सहित अन्य परिजन भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मंत्री जोबा माझी (Joba Majhi) ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दीं तथा मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।