दुमका: बिजली विभाग (Electricity Department) ने अवैध तरीके से बिजली चोरी करने के मामले (Power Theft Cases) में 8 आरोपियों के खिलाफ सरैयाहाट थाना में FIR दर्ज कराया।
इस मामले में विद्युत कनीय अभियंता सरैयाहाट सत्यनारायण भोक्ता (Satyanarayan Bhokta) के द्वारा लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। जिसके बाद विद्युत अभियंता सत्यनारायण भोक्ता के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
किनके खिलाफ FIR दर्ज
छापेमारी में बिजली विभाग के सत्यनारायण भोक्ता सहित भोला प्रसाद, संतोष कुमार, मो इफ्तेखार अंसारी एवं अन्य आउट सौर्सिंग विद्युतकर्मी के साथ पुलिस बल मौजूद थे।
छापामारी दल (Raiding Party) ने चिहुंटिया, घघरी गांव में छापामारी की। जहां घघरी गांव के हीरा मंडल ,भानू मंडल, बज्रबिहारी मंडल, दिलीप मंडल, त्रिभुवन मंडल व चिहुंटिया गांव के पांचू पासी, रामचंद्र राय पर विधुत उर्जा चोरी करने के आरोप में FIR दर्ज कराया गया है।